कभी इंफेक्शन हमे परेशान कर देता हैं । उन में से फंगल इन्फेक्शन भी एक हैं । फंगल इन्फेक्शन (fungal infection ) जो बदलते मौसम में या वर्षा ऋतु में ज्यादा होता है । वास्तव में ये सीलन और नमी के कारण होता है । फंगल इंफेक्शन होने पर त्वचा पर रैशेज और खुजली होने लग जाती है । त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है और त्वचा की ऊपरी सतह पर पपडी सी जम जाती है । तवचा में लाल चकत्ते पड़ जाते है । जो धूप में निकलने पर ज्यादा जलन पैदा करते हैं । ये संक्रमित रोग है ।इसलिए रोगी के कपड़े बिस्तर, टॉवल ओ अलग रखना चाहिए ताकि ये बीमारी फैलने ना पाए ओर रोगी के कपड़े डिटॉल या नीम के पानी से धोना चाहिए । यदि आप भी है इंफेक्शन से हैं परेशान ? जानिए आयुर्वेद में रसोई में छिपे इसे दूर करने के 7 फॉर्मूले