आँखों की बात करें तो आंखे हमारे शरीर की सबसे अनमोल अंगो में से एक है अगर थोड़ी देर के लिए आप अपनीआँख बंद करे तब महसूस करे कि ये संसार आँखों के बिना कैसा लगता है और तब आप को महसूस होगा कि आँख वो अंग है जिससे सच में आप इस संसार का दुःख सुख सब कुछ अनुभव करते हैं लेकिन अब बात करें आज कल की पीढी की तो आँखों की समस्या एक बहुत गंभीर समस्या बन कर रह गयी है जो कि ये नई पीढी अर्थात नए बच्चो में भी देखने को मिलती है क्यूंकि इतनी तकनिकी बन चुकी है कि हम उन तकनिकी में बंध चुके हैं जिससे क्या होता है कि आँखों पर प्रभाव पड़ता है जैसे कि मोबाइल टीवी कंप्यूटर आदि जिससे आँखों को बहुत ही ज्यादा नुक्सान पहुचता है हम अपनी इस भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में आँखों पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे पा रहे है तो आइये कुछ घरेलू नुस्खे बताता हूँ जिससे आप अपनी आँखों को स्वस्थ्यबर्धक बना सकते है ये सभी प्राकृतिक बस्तुये हैं जो बिना नुक्सान पहुचाये आपको लाभ दे सकती हैं और दवाई से भी आप शायद बचे रहें
तो चलिए बताता हूँ वो उपयोगी नुस्खे