भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) बैठक की घोषणा से पहले निवेशकों में बने नकारात्मक माहौल के कारण भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 50 अंकों की गिरावट के साथ 40,0032 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 22 अंकों की गिरावट के साथ 11,999 अंकों पर खुला। सुबह 9.23 बजे सेंसेक्स 25 अंकों की गिरावट के साथ 40,057 अंकों पर और निफ्टी 21 अंकों की गिरावट के साथ 12,000 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। आपको बता दें कि एमपीसी के फैसलों की घोषणा आज दोपहर 12 बजे के आसपास होगी।